शिवपुरी पुलिस अधीक्षक राठौड़ ने एसडीओपी एवं पुलिस थाना प्रभारियों के साथ ली समीक्षा बैठक - Shivpuri


शिवपुरी - पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा समस्त एसडीओपी व थाना प्रभारियों के साथ पुलिस कंट्रोल रूम शिवपुरी में अपराध समीक्षा बैठक ली एवं अपराधों की समीक्षा करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ द्वारा समस्त एसडीओपी एवं थाना प्रभारियों के साथ पुलिस कंट्रोल रूम में अपराध समीक्षा बैठक ली। दिनांक 11.09.2025 को अपराध समीक्षा बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी, समस्त अनुभागों के अनिविभागीय अधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारी उपस्थित रहे। 

पुलिस अधीक्षक द्वारा बैठक में अपराधों की समीक्षा की गयी एवं कार्यवाही करने हेतु निम्न दिशा निर्देश दिये साथ ही आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुये  समस्त अनुविभागीय अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रांतर्गत मुस्तैदी से ड्यूटी कर शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया।

1. गंभीर अपराधों में कार्यवाही करते हुये ज्यादा से ज्यादा प्रकरणों में आरोपियों की गिरफ्तारी कर अपराधों का निराकरण करेंगे।

2. महिला संबंधी अपराधों को गंभीरता से लेते हुये पीड़िता को तत्काल पुलिस सहायता पहुंचाऐंगें एवं आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे ।

3. हिस्ट्रीशीटर, गुंडा-बदमाश एवं जिलाबदर के आरोपियों की समय-समय पर चेकिंग करेंगे एवं निगरानी बनाकर रखेंगे।

4. थाने में आने वाले फरियादी से अच्छा व्यवहार करें एवं गंभीरता से उनकी समस्या को सुनकर उचित कार्यवाही करें।

5. सी.एम हेल्पलाईन एवं जनसुनवाई की शिकायतों को गम्भीरता से लेकर उचित कार्यवाही करेंगे व फरियादी को पुलिस सहायता देकर शिकायतों का निराकरण करेंगे।

6. थाना क्षेत्र में अवैध गतिविधियों स्मैक, गांजा, जुआ, सट्टा आदि पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाते हुये संलिप्त लोगों पर तत्काल कार्यवाही करेंगे।

7. आगामी त्योहारों के मद्देनजर थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए असामाजिक तत्वों पर कर्यवाही करेंगे, वारण्टियों को गिरफ्तार कर अधिक से अधिक वारंट तामिल करायेंगे।

8. ऑपरेशन मुस्कान के तहत जिले मे नाबालिग बालाक बालिकाओं की दस्तयाबी सुनिश्चित करेंगे।

9. एक वर्ष से अधिक लंबित अपराधों एवं 06 माह से अधिक लंबित चालानों मे कार्यवाही करेंगे एवं निकाल करेंगे।

10. एससी/एसटी के लंबित प्रकरणों में तत्काल उचित वैधानिक कार्यवाही कर निराकरण करना सुनिश्चित करेंगे।

11. यातायात नियमों की जागरुकता एवं पालन कराने के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत सभी थाने कार्यवाही करेंगे एवं प्रतिदिन वाहन चैकिंग लगाऐंगे।

12. कॉम्बिंग गस्त के दौरान स्थाई वारंटी, गिरफ्तारी वारंटी, गुंडा- बदमाश, जिला बदर के आरोपी आदि को चेक करेंगे एवं अधिक से अधिक वारंट तामील कराएंगे साथ ही होटल ढावों को भी चेक करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म