पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश हिंगणकर के निर्देशन में 60 लीटर अवैध शराब के साथ थाना इंदार द्वारा मुखबिर सूचना पर 01 आरोपी एवं थाना तेन्दुआ द्वारा 70 लीटर अवैध शराब के साथ 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
थाना प्रभारी इंदार उनि. कमलकिशोर गोयल के नेत्रृत्व में पुलिस टीम़ सउनि राधकृष्ण बंजारा, प्रआर. रामसिंह भिलाला,आर. रविकांत, आर. प्रशांत, आर. आनन्द द्वारा मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर दबिश दी, दबिश के दौरान पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगा जिसे घेराबंदी कर दबोचकर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम गोपाल पुत्र लटूरा कुशवाह उम्र 54 साल निवासी पीरोठ का होना बताया जिसके कब्जे से हाथ भट्टी की कच्ची शराब कुल 60 बल्क लीटर कीमत 6000 रू की जप्त कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया।
इसी क्रम में पुलिस थाना तेन्दुआ द्वारा मुखबिर सूचना पर उनि. विकास यादव के नेत्रत्व में पुलिस टीम प्रआर. राकेश सेंगर,आर. आलौक जैन,आर. विजय सेंगर,आर. हरीश,आर.रवि द्वारा मुखबिर द्वारा बताए स्थान फोरलेन रोड पाली तिरहा के पास दबिश देकर आरोपी दामोदर पुत्र खच्चू कुशवाह उम्र 25 साल निवासी कालागड़ बैराड़ एवं सीताराम पुत्र लोहसइया उम्र 37 साल निवासी राजगड़ को दबोचा गया जिनके कब्जे से कुल 70 बल्क लीटर कीमत 7000 रू की हाथ भट्टी की कच्ची शराब जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया।