विधायक यादव का जन सम्पर्क जारी

कोलारस- कांग्रेस चुनाव अभियान समिति  अध्यक्ष  ज्योतिरादित्य सिंधिया के निर्देश पर  महेंद्र सिंह यादव कोलारस विधायक  रन्नौद ब्लॉक के कुटवरा के ग्राम झण्डी,बहादुरा, रामगढ,बगोरिया,श्रीपुर,कुटबारा, छापी, सिंनोदा, कुसुअन आदि ग्रामो में पहुंचे इस मौके पर इनकेसाथ में ब्लॉक अध्यक्ष मंडल अध्यक्ष सेक्टर अध्यक्ष एवं समस्त कॉंग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म