
कोलारस-इंदार थाना क्षेत्र में विगत दिवस 26 अक्टूबर को अज्ञात चोरो द्वारा विजय कुमार जैन की मोबाईल दुकान से मोवाईल व नगद रूपये की चोरी हुई थी जिसकी शिकायत विजय कुमार द्वारा थाना इंदार में की गई थी। उक्त घटना में पुलिस द्वारा अप क्र. 201-18 धारा 457, 380 ता.ही. का अज्ञात आरोपियो के विरूद्घ प्रकरण कायम कर विवेचना में ले लिया था। विवेचना में पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश हिंगणकर के निर्देश में व अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक शिवपुरी गजेन्द्र कवर के द्वारा एसडीओपी कोलारस को आदेश कर पुलिस ठीम गठित की गई। टीम ने 24 घंटे में अथक प्रयास कर आरोपी अमर सिंह पु0 बाबूलाल जाटव उम्र 21 साल, दीपक पुत्र गजेन्द्र जाटव उम्र 20 साल निवासी खतौरा के कब्जे से नगदी 95000 रूपये व 6 मोबाईल सहित कुल 1 लाख 15 हजार रूपये बरामद किये उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी इंदार कमल किशारे गोयल, रायचंद भिलाला, ब्रजेश देवरिया, प्रशांत मंडलिया, आनंद शर्मा की विशेष भूमिका रही।
्र