मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिला मुख्यालय शिवपुरी में 27 अक्टूबर को आयोजित होने वाली मानव श्रृंखला अब 29 अक्टूबर 2018 को प्रातः 10 बजे बनाई जाएगी। जिसमें शासकीय एवं अशासकीय शालाओं के लगभग 3 हजार बच्चे शामिल होंगे। इन बच्चों को परिवार के सदस्यों को मतदान करने के लिए शपथ दिलाई जाएगी।
स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजेश जैन ने बताया कि मानव श्रृंखला के आयोजित कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शिल्पा गुप्ता द्वारा ‘‘मतदाता जागरूकता पथ’’ का शुभारंभ करेंगी और शासकीय माध्यमिक विद्यालय छावनी के स्कूल में बनावटी ‘‘दिव्यांग मतदान केन्द’’ एवं बनावटी ‘‘पिंक पोलिंग बूथ’’ की स्थापना की जाएगी।
स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजेश जैन ने बताया कि मानव श्रृंखला के आयोजित कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शिल्पा गुप्ता द्वारा ‘‘मतदाता जागरूकता पथ’’ का शुभारंभ करेंगी और शासकीय माध्यमिक विद्यालय छावनी के स्कूल में बनावटी ‘‘दिव्यांग मतदान केन्द’’ एवं बनावटी ‘‘पिंक पोलिंग बूथ’’ की स्थापना की जाएगी।