राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को वाहन की अनुमति हेतु एडीएम अधिकृत

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने विधानसभा आम निर्वाचन 2018 हेतु जिला स्तर पर वाहन की अनुमति हेतु अपर जिला दण्डाधिकारी (एडीएम) शिवपुरी को अधिकृत किया गया है। जिला स्तर पर राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को वाहन की अनुमति हल्के हरे रंग के पेपर पर तथा अभ्यर्थी के अभिकर्ताओं हेतु वाहन की अनुमति सफेद रंग के पेपर पर दी जाएगी।
    उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री मकसूद अहमद ने बताया कि वाहन की अनुमति हेतु अपर जिला दण्डाधिकारी (एडीएम) श्री अशोक कुमार चौहान को अधिकृत किया गया है। उनके सहयोग के लिए सहायक ग्रेड-दो श्री के.एम.पाराशर, सहायक ग्रेड-दो श्री गिरीश शर्मा, सहायक ग्रेड-तीन श्री विनोद श्रीवास्तव, कम्प्यूटर ऑपरेटर श्री सोहिल खांन को नियुक्त किया गया है। उक्त टीम राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों एवं अभ्यर्थियों के अभिकर्ताओं से वाहन अनुमति के आवेदन प्राप्त करेंगी एवं निर्धारित रंग के पेपर पर वाहन अनुमति आदेश जारी करवाने हेतु अपर जिला दण्डाधिकारी शिवपुरी को प्रस्तुत करेंगी। टीम द्वारा स्थानीय निर्वाचन में बैठकर कार्य संपादित किया जाएगा एवं शाम 06 बजे के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों एवं जारी की अनुमतियों के संबंध में अपर जिला दण्डाधिकारी शिवपुरी के समक्ष पत्रक प्रस्तुत करेगी। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म