कोलारस विधानसभा क्षेत्र से भाजपा से टिकिट मांगने बालो की कतार में बैसे तो एक दर्जन कार्यकर्ता टिकिट की मांग पर डटे हुये है किन्तु भाजपा से टिकिट मांगने बाले एक दर्जन कार्यकर्ताओ में से आधा दर्जन से भी कम ऐसे कार्यकर्ता होंगे जो टिकिट की मांग मजबूती के साथ प्रदेश अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री के समक्ष रख पाये है। भाजपा में टिकिट की मांग के लिए कई लोग एढी चोटी की ताकत लगाने में जुटे हुये है इसी बीच गुरूवार की सुबह भाजपा नेता कल्याण सिंह यादव की भाजपा के शीर्ष नेत्रत्व से हुई मुलाकात के बाद कल्याण सिंह यादव भाजपा से टिकिट मांगने बालो की कतार में मजबूती के साथ खडे हुये नजर आ रहे है। जिस प्रकार मुंगावली एवं चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र के चुनाव में एक ही समाज के उम्मीदवारो को कांग्रेस एवं भाजपा ने अपना प्रत्याशी बनाया था संभवता: वह कार्ड कोलारस विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के द्वारा चला जाता है। तो ऐसी स्थिति में कल्याण सिंह यादव को भाजपा का उम्मीदवार बना सकती है। भाजपा में कल्याण सिंह के अलावा एक दर्जन उम्मीदवार टिकिट की मांग में जुटे हुये है देखना है भाजपा नेत्रत्व कोलारस विधानसभा क्षेत्र में किसे अपना उम्मीदवार बनाता है। मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद कोलारस में कल्याण सिंह भी टिकिट की लाईन में मजबूत
वीरेन्द्र रघुवंशी का नाम आगे देख जैन ब्रदर्स बोले भाजपा के कार्यकर्ता को ही बनाया जाये उम्मीदवारविधानसभा के लिए होने बाले चुनावो में नामांकन फार्म भरने की प्रक्रिया ठीक एक सप्ताह के बाद प्रारंभ हो जायेगी। यानि नामांकन फार्म की प्रक्रिया में मात्र 7 दिन तथा मतदान में 34 दिन का समय शेष बचा है। कोलारस विधानसभा क्षेत्र के लिए होने बाले चुनावो में भाजपा से प्रत्याशी बनने के लिए एक दर्जन के करीब कार्यकर्ता टिकिट की मांग में संगठन के पास डेरा डाले हुये है। भाजपा से उम्मीदवार संभवता: वही होगा जिसके पास जातिगत, धन वल , सर्वे तथा वरिष्ठ नेताओ के द्वारा जीतने बाले प्रत्याशी की सिफारिश पर ही कोलारस विधानसभा क्षेत्र से भाजपा अपना उम्मीदवार तय करेगी। भाजपा से जुडे सूत्रो की बातो पर यकीन किया जाये तो कोलारस विधानसभा क्षेत्र में कई वर्ष संघर्ष करने बाले वीरेन्द्र रघुवंशी का नाम टिकिट की रेस में आगे दिखाई देने के बाद पूर्व विधायक देवेन्द्र जैन व्रदर्स टिकिट की लडाई में स्वयं को बनाये रखने के लिए मजबूती के साथ टिकिट की मांग में जुट गये है। जैन व्रदर्स से जुडे लोगो का कहना है कि हमारे द्वारा संगठन के सामने यही बात रखी गई कि भाजपा से टिकिट मांगने बाले किसी भी कार्यकर्ता को उम्मीदवार बना दिया जाये दूसरे दल से आने बाले कार्यकर्ताओ को यदि भाजपा अपना उम्मीदवार बनाती है तो कार्यकर्ताओ का मनोवल टूट जायेगा ऐसे में भाजपा के लिए कोलारस विधानसभा सीट जीतना टेडी खीर सावित होगा। कुल मिला कर वीरेन्द्र रघुवंशी का नाम टिकिट की रेस में आगे होने के बाद जैन व्रदर्स एवं टिकिट के दूसरे उम्मीदवार टिकिट की लाईन में पुरजोर के साथ जुट गये है कहीं ऐसा न हो कि टिकिट की रेस में नम्बर एक के लिए दौड रहे वीरेन्द्र रघुवंशी एवं देवेन्द्र जैन व्रदर्स को पीछे दौडने बाले भाजपा के दूसरे कार्यकर्ता टंगडी मार कर टिकिट की रेस में नम्बर एक यानि टिकिट प्राप्त करने में कामयाब न हो जाये।