शिवपुरी शहर में डेगू को लेकर जहां शहर में कोहराम मचा हुआ है। वहीं झोलाछाप डॉक्टर भी प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को परेशान कर रहे थे। बुधवार की शाम कलेक्टर शिल्पा गुप्ता के निर्देश पर सीएमएचओ डॉ एएल शर्मा ने टीमों का गठन किया और झोलाछाप डॉक्टरों की दुकानों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फिजिकल इलाके में संचालित झोलाछाप डॉक्टरों की दुकानों पर कार्रवाई करने पहुंची। यहां टीम को देखकर कई झोलाछाप डॉक्टर अपनी अपनी दुकानों के ताले लगाकर मौके से भाग गए। स्वास्थ्य विभाग ने तीन टीमों का गठन किया। इसमें डॉ. संजय ऋषीश्वर, डॉ. एनएस चौहान, डॉ. आशीष व्यास के नेतृत्व में टीम बनाई गई थी, जो अलग अलग स्थानों के लिए रवाना हुई और कार्रवाई को अंजाम दिया। फिजिकल में न्यू शिवपुरी क्लीनिक व कुरैशी क्लीनक को सील कर दिया गया है और इनका पंजीयन निरस्त हो गया था। पंजीयन निरस्त होने के बाद भी इलाज कर रहे थे, जबकि एक क्लीनिक संचालक मौके से भाग गया। वहीं पुरानी शिवपुरी इलाके में भी संचालित झोलाछाप डॉक्टरों की दुकान पर भी कार्रवाई को अंजाम दिया। इसमें डॉ. इकबाल खान की दुकान को सील किया गया।