शाकिर खान कोलारस- आज 29 अक्टूबर सोमवार को 33 के.ब्ही. लाईन बडोदी से निकल रही जिसके अंतर्गत पडोरा उपकेन्द्र मडीखेडा उपकेन्द्र, खरई उपकेन्द्र एवं कार्या उपकेन्द्र के अंतर्गत आ रहे सभी गांवो की विद्युत प्रदाय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी। जिसमें ग्राम पडोरा, बेहटा, सेसई, मडीखेडा, नेतवास, कुलवारा, कुश्यारा, डेहरवारा, लाडकरन, खरई, तेन्दुआ, राजगढ, देहरोद, रूहानी, कार्या, रिझारी की विद्युत प्रदाय बंद रहेगी।