नगर में डेंगू के अनेक मरीज मजबूरी में इलाज करा रहे हैं ग्वालियर से लेकर राजस्थान में

Image result for dengu photoकार्या गांव में डेंगू का प्रकोप बढ़ा एक ही गांव में अनेक लोग बीमारी की जकड़ में मचा हाहाकार
 जिले के बाद अव कोलारस के कार्य गांव में फैला डेंगू
 कोलारस --कोलारस सहित ग्रामीण अंचलों में डेंगू जैसी बीमारी ने अपने पैर पसारना शुरू कर दिए हैं, और जिम्मेदार अधिकारी कार्यालय में बैठक कर   समस्या का निदान निकाल रहे हैं ,परंतु अभी तक निदान नहीं निकाला है, कोलारस नगर में ही मच्छरों की दवाई का छिड़काव अभी तक नहीं किया था ,परंतु अब समाचार पत्रों में लगातार डेंगू के मरीज मिलने की खबर के बाद आज गुरुवार की दोपहर नगर परिषद के कर्मचारी ने नगर में अनेक स्थानों पर दवाई का छिड़काव किया ,जबकि स्वास्थ्य विभाग को जून माह में मलेरिया दिवस मनाने के लिए भरपूर बजट सरकार द्वारा भेजा जाता है ,परंतु इस बजट को ठिकाने मलेरिया विभाग फर्जी तरीके से लगा देता है ,कोलारस नगर में ही डेंगू के अनेक मरीज निकल कर सामने आए हैं, और वह मजबूरी बस अपना इलाज  ग्वालियर से लेकर राजस्थान में करा रहे हैं ,बीते रोज कोलारस क्षेत्र के ग्राम कार्या में इन दिनों डेंगू का प्रकोप अपने चरम पर है ,गांव के हर घर में कोई ना कोई मरीज डेंगू रोग से पीड़ित है ,बताया जाता है कि गांव में 90 से अधिक लोग बीमार पड़े हुए हैं ,जिनका इलाज राजस्थान के देवरी व आसपास के क्षेत्रों में चल रहा है ,गंभीर रूप से भर्ती मरीजों को इलाज के लिए ग्वालियर ओंर कोटा तक भेजा गया है ,और लोग दीपावली के पर्व का काम छोड़कर अपने घर में डेंगू से पीड़ित मरीज का इलाज कराने बाहर रुक रहे हैं ,जब हमारे संवाददाता ग्राम कार्या में पहुंचे तो ग्रामीण जनों ने बताया कि गांव में बीमारी फैलने की सूचना जिला स्तर तक पहुंचाई ,लेकिन अभी तक गांव में स्वास्थ्य विभाग की कोई टीम मौके पर नहीं पहुंची ,जो भी  कर्मचारी गांव में  पहुंचे वह औपचारिकता निभा कर गांव से भाग गए जबकि गांव में लगातार  डेंगू हो रहा है और ना ही कोई कदम उठाए जा रहे हैं जिससे ग्राम वासियों में  स्वास्थ्य विभाग के प्रति आक्रोश व्याप्त है स्वास्थ्य विभाग मैं मलेरिया  विभाग संचालित होता है ,परंतु उन्होंने भी जून माह से लेकर अभी तक दवाई का छिड़काव ग्रामीण क्षेत्रों में ना के बराबर किया है ,नगर परिषद कार्यालय में ही मच्छरों पर काबू पाने वाली दवाई के कट्टे भरे पड़े हैं ,प्रति वर्ष शासन द्वारा यह कट्टे उपलब्ध कराए जाते हैं ,परंतु वह  वहीं रखे रखे खराब हो जाते हैं ,परंतु इसका छिड़काव प्रतिवर्ष नहीं किया जाता है ,इस समय डेंगू का असर चारों और दिख रहा है ,और समाचार पत्रों में लगातार डेंगू को लेकर खबर प्रकाशित हो रही हैं ,शिवपुरी में ही एक विद्यालय की लड़की डेंगू की चपेट में आकर इलाज कराने के बाद भी मौत के मुंह में समा गई ,इसके बाद प्रशासन हरकत में आया और कोलारस नगर में भी आज से दवाई का छिड़काव शुरू हुआ है ,यदि इससे संबंधित विभाग समय रहते जाग जाता तो इतनी बड़ी बीमारी कोलारस से लेकर ग्रामीण अंचलों में अपने पांव नहीं फैलाती।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म