कोलारस विधानसभा में सभाओं के लिये स्थान निर्धारित

शिवपुरी विधानसभा आम निर्वाचन 2018 हेतु कोलारस विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-27 में रिटर्निंग ऑफिसर कोलारस द्वारा सभा स्थल हेतु स्थान निर्धारित किये गये थे। जिनमें से संशोधन कर उक्त स्थान नियत किये गये हैं। इन स्थानों पर सभा करने हेतु अनुमति रिटर्निंग ऑफिसर कोलारस द्वारा दी जाएगी। 
    अपर कलेक्टर श्री अशोक कुमार चौहान द्वारा इस संबंध में जारी संशोधन आदेश के तहत कोलारस में शीतला माता मंदिर मैदान मानीपुरा, शासकीय महाविद्यालय राई रोड़ कोलारस के बल का मैदान, जगतपुर पुराने पुल के पास ए.बी.रोड़ कोलारस (गुरूद्वारे के सामने), अग्रवाल धर्मशाला के पास सब्जी मण्डी कोलारस, खरई में कृषि उपज मण्डी मैदान खरई, पटवारी क्वार्टर के पास वाला मैदान, लुकवासा में कृषि उपज मण्डी मैदान खरई, पटवारी क्वार्टर के पास वाला मैदान, बदरवास में अम्बेडकर पार्क बडोखरा रोड़ बदरवास, रेल्वे स्टेशन रोड़ का मैदान बदरवास, कृषि उपज मण्डी का मैदान बदरवास, लाल चौक (नुक्कड़ सभा), रन्नौद में कृषि उपज मण्डी मैदान, थाने के पीछे का मैदान, खतौरा में कृषि उपज मण्डी मैदान खतौरा, स्टेडियम खतौरा, इंदार रोड़ खतौरा (नुक्कड़ सभा), इंदार में हाठ बाजार इंदार, बीजासन मंदिर के पास वाला मैदान और बिजरौनी में खेल मैदान, हाठ बाजार मैदान नियत किये गये हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म