बसपा के प्रत्याशी घोषित शिवपुरी से राईन, पोहरी से कुशवाह, कोलारस से शर्मा, करैरा से जाटव

हरीश भार्गव - शाकिर खान कोलारस-बदरवास- दैनिक आचारण समाचार पत्र  एवं  The Today Time  द्वारा 25 अक्टूम्बर के अंक  में बसपा से जिले में कौन कहां से हो सकता है बसपा का उम्मीदवार इसको लेकर संभावित उम्मीदवारो के नाम प्रकाशित किये थे। हमारे द्वारा प्रकाशित किये गये संभावित उम्मीदवारो के नामो में से लगभग उन्ही नामो पर बसपा के द्वारा जिले में एक पूर्व में तथा तीन शुक्रवार की दोपहर प्रत्याशी घोषित किये गये जिले में पिछोर विधानसभा क्षेत्र से बसपा का प्रत्याशी घोषित होना शेष है। अभी तक जिले की चार विधानसभा क्षेत्रो में बसपा द्वारा घोषित प्रत्याशियो में अशोक शर्मा गुरूजी कोलारस, कैलाश कुशवाह पोहरी, शिवपुरी से इरशाद राईन के रूप में प्रदेश की 50 विधानसभा सीटो के प्रत्याशी शुक्रवार की दोपहर घोषित किये गये। जबकि जिले में पिछोर विधानसभा सीट से बसपा द्वारा प्रत्याशी अभी तक घोषित नही किया गया है। बसपा की अगली सूची में शेष विधानसभाओ सहित पिछोर से बसपा प्रत्याशी घोषित किये जाने की बात बसपा नेत्रत्व द्वारा कही जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म