शाकिर खाान कोलारस- कोलारस-मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रियंका सिंह के द्वारा डेंगू के प्रकोप को देखते हुये कोलारस नगर के वार्डाे में जमा गंदगी एवं नालियो में पिनप रहे मच्छरो से छुटकारा दिलाने के लिए मैट जगराम एवं मेट मुकेश द्वारा नगर के वार्डो में जगह- जगह सफाई कराई गई एवं नालियों और पानी एकत्रित होने वाली जगहों पर केमिकल छिड़काव करवाया साथ ही फॉग मशीन से कई जगह फागिंग कराई गई। जिससे डेंगू के प्रकोप को कम किया जाये एवं नगर में बड रही बीमारियो में पर नियंत्रण लग सके।