भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज को 31.5 ओवरों में सिर्फ 104 रनों पर ही ढेर कर दिया था. इस आसान से लक्ष्य को भारत ने 14.5 ओवरों में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया.

/
इस तरह यह वनडे मैच जो कुल 100 ओवर का होता है. वह 50 ओवर के अंदर ही खत्म हो गया. यह डे-नाइट वनडे मैच 46.4 ओवर तक चला. यह मैच दोपहर 1:30 बजे शुरू हुआ था, जो साढ़े चार घंटों में ही खत्म हो गया.

/
भारतीय टीम ने 211 गेंदें बाकी रहते मैच जीता. वनडे में सर्वाधिक गेंदें बाकी रहते मैच जीतने की बात करें, तो टीम इंडिया की यह दूसरी बड़ी जीत है. इससे पहले उसने 2001 में केन्या को ब्लोमफोंटेन में 231 गेंदें शेष रहते मात दी थी.

/
भारत के लिए सबसे बड़ी जीत (गेंदें बाकी रहते)
231 विरुद्ध केन्या, ब्लोमफोंटेन, 2001
211 विरुद्ध वेस्टइंडीज, तिरुवनंतपुरम, 2018
187 विरुद्ध यूएई, पर्थ, 2015
181 विरुद्ध ईस्ट अफ्रीका, लीड्स, 1975
177 विरुद्ध साउथ अफ्रीका, सेंचुरियन, 2018
231 विरुद्ध केन्या, ब्लोमफोंटेन, 2001
211 विरुद्ध वेस्टइंडीज, तिरुवनंतपुरम, 2018
187 विरुद्ध यूएई, पर्थ, 2015
181 विरुद्ध ईस्ट अफ्रीका, लीड्स, 1975
177 विरुद्ध साउथ अफ्रीका, सेंचुरियन, 2018

/
एक प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ भारत की लगातार बाइलेट्रल सीरीज जीत
8- विरुद्ध श्रीलंका, 2007 से
8- विरुद्ध वेस्टइंडीज, 2007 से
6- विरुद्ध जिम्बाब्वे 1998 से
4-विरुद्ध इंग्लैंड, 2011-17 तक
8- विरुद्ध श्रीलंका, 2007 से
8- विरुद्ध वेस्टइंडीज, 2007 से
6- विरुद्ध जिम्बाब्वे 1998 से
4-विरुद्ध इंग्लैंड, 2011-17 तक

/
भारत के लिए सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 55 गेंदों में पांच चौके और चार छक्कों की मदद से नाबाद 63 रन बनाए. उनके अलावा विराट कोहली ने नाबाद 33 रनों का पारी खेली. शिखर धवन (6) के रूप में भारत ने अपना एकमात्र विकेट खोया. 105 रनों के लक्ष्य हासिल करने के लिए रोहित शर्मा ओर शिखर धवन ने भारतीय पारी की शुरुआत की. धवन (6) ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और ओशाने थॉमस के शिकार हुए. रोहित शर्मा और विराट कोहली तिरुवनंतपुरम वनडे में दूसरे विकेट के लिए 99 रनों की अटूट साझेदारी कर रिकॉर्ड बुक में शामिल हो गए हैं. इस जोडी ने वनडे में 4000 रनों की भागीदारी पूरी की. रोहित ओर विराट ने केवल 66 पार्टनरशिप कर इतने रन हासिल किए, जबकि राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली की जोड़ी को 4000 रनों की पार्टनरशिप पूरी करने के लिए 80 साझेदारियां करनी पड़ी थीं.