
हालांकि, देवकीनंदन ठाकुर ने फिलहाल किसी भी दल के साथ बातचीत के बारे में मना किया है लेकिन साथ ही में ये भी कह दिया कि गुरुवार को उज्जैन में होने वाली सभा में वो पार्टी की विधानसभा चुनाव में क्या भूमिका और रणनीति रहने जा रही है इसकी जानकारी देंगे.
SC/ST एक्ट से नाराजगी
देवकीनंदन ठाकुर ने बताया कि SC/ST एक्ट में बदलाव की मांग वो बहुत पहले से उठा रहे हैं और एक्ट में बदलाव के लिए उन्होंने सरकार को 2 महीने का वक्त दिया था जिसकी समयसीमा खत्म होने पर ही राजनीतिक पार्टी का ऐलान किया है. हालांकि, देवकीनंदन ठाकुर ने फिलहाल पार्टी में खुद कोई पद नहीं लिया है. देवकीनंदन ने आरोप लगाया कि SC/ST एक्ट में कई बेगुनाहों को फंसाया गया जिससे आहत होकर ही ये फैसला लेना पड़ा.
गुरुवार को उज्जैन में रोड शो
देवकीनंदन ठाकुर ने बताया कि गुरुवार 1 नवम्बर को उज्जैन में रोड शो करेंगे क्योंकि 1 नवम्बर को मध्य प्रदेश का स्थापना दिवस है और पार्टी की रणनीति को बताने का सबसे मुफीद दिन है. इसलिए महाकाल भगवान के दर्शन करने के बाद आगे की रणनीति पर बात करेंगे.