ब्राहा्रण समाज से एक प्रत्याशी भाजपा ने नही बनाया तो भुगतना होगा खामियाजा

Image result for brahman neta photo cartoonकोलारस- सर्व ब्राहा्रण समाज कोलारस विधानसभा के अध्यक्ष गोपाल $कृष्ण गुढा वालो ने प्रेस रिलीज के माध्यम से कहा कि शिवपुरी जिले में ब्राहा्रण समाज का वोट बैंक 80 हजार से 1 लाख  के बीच  है ब्राहा्रण समाज से कांग्रेस एक प्रत्याशी को जिले में मौका देती रही है जबकि भाजपा विगत कई विधानसभा चुनावो से ब्राहा्रण समाज के भाजपा कार्यकर्ता को अपना उम्मीदवार नही बना रही है। जबकि पिछोर, पोहरी, कोलारस, शिवपुरी से कई ब्राहा्रण भाजपा कार्यकर्ता टिकिट की मांग करते आ रहे है। किन्तु भाजपा ब्राहा्रण कार्यकर्ताओ की उपेक्षा कई विधानसभा चुनावो से लगातार करती चली आ रही है। और यदि इस बार के विधानसभा चुनाव में जिले में एक ब्राहा्रण भाजपा कार्यकर्ता को भाजपा ने अपना उम्मीदवार नही बनाया तो ब्राहा्रण समाज मतदान से पूर्व टिकिट की उपेक्षा के बदले भाजपा से नाराज होकर दूसरे उम्मीदवार के पक्ष में जिले भर में एक जुट होकर मतदान करने का विचार बना रहे है। और यदि भाजपा से ब्राहा्रण कार्यकर्ताओ की टिकिट के मामले में जिले में उपेक्षा होती है तो काार्तिक पूर्णिमा के दिन ब्राह्राण समाज भाजपा को हराने के लिए महायज्ञ एवं समाज के लोगो को भाजपा के विरोध में मतदान करने की अपील जिलेभर के समाज बंधुओ से भी कर सकता है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म