कोलारस-16 नबम्बर 2018 को अर्जुन पुत्र रतिराम लोधी निवासी विजयपुरा को पुलिस थाना रन्नौद ने एक प्लास्टिक की सफेद कटटी में शराब बेचने की फिराक में खडे हुये जिसे पुलिस दल द्वारा मथना रोड मण्डी के पास पकडा था जिसको पुलिस ने पकड कर न्यायालय में पेश किया जिस पर न्यायालय जे.एफ.एफ.सी कोलारस द्वारा दोनो पक्षो की दलीलो को सुनने के बाद आरोपी अुर्जन लोधी को न्यायालय उठने तक का कारावास व 800 रूपये जुर्माने की सजा सुनाई।
मारपीट करने बालो को सजा एवं जुर्माना
कोलारस-विगत वर्ष 16 फरवरी 2017 को फरियादी चरनदास शाम के समय काम कर अपने घर जा रहा था उसी समय रास्ते में रहने बाले मुकेश जाटव व विनोद जाटव दोनो ने चरनदास के सिर पर लाठी मार दी एवं चरनदास का भाई ब्रजेश बचाने आयो तो विनोद ने उसके सिर में लाठी मार दी जिससे ब्रजेश को भी चोटे आई जिस पर थाना कोलारस ने मामले की विवेचना कर चालान न्यायालय में जेएफएससी कोलारस के न्यायालय में पेश किया जिस पर न्यायालय ने दोनो पक्षो के तर्का को सुनने के उपरांत आरोपी मुकेश जाटव विनोद जाटव को न्यायालय उठने तक की सजा एवं 3 हजार रूपये के जुर्माने की सजा सुनाई। जिसकी पैरवी एन.के. अग्रवाल सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी कोलारस द्वारा की गई।
Tags
कोलारस