
मुरैना एसपी रियाज इकबाल के अनुसार, विधायक के बेटे राहुल अपने 15-20 साथियों के साथ शनिवार-रविवार की रात छौंदा टोल प्लाजा पर पहुंचा और करीब 30 राउंड फायरिंग की. आरोपियों ने टोल ऑफिस पर जमकर गोलियां बरसाईं. इस घटना में एक युवक भी घायल हो गया.
राहुल सिंह समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ धारा 307 में केस दर्ज किया गया है. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
फोन पर कहा- मेरी गाड़ियों से टोल नहीं लेना
पुलिस को दी गई शिकायत में टोल मैनेजर भगवान सिंह सिकरवार ने कहा कि राहुल ने उन्हें मोबाइल पर फोन किया और धमकाया कि मेरी किसी भी गाड़ी से टोल ना वसूला जाए. जब मैनेजर ने इससे मना कर दिया तो आधी रात राहुल 15-20 अज्ञात लोगों के साथ टोल पर पहुंचे और वहां फायरिंग करने लगे. इससे टोल पर हड़कंप मच गया.
जान बचाने भागे लोग...
आरोपी राहुल अपने साथियों के साथ हथियारों से लैस होकर टोल प्लाजा पहुंचा. यहां उसने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. सभी कर्मचारी बूथ छोड़कर भाग गए. यहां तक कि हाईवे पर खड़ी गाड़ियों को भी लोग छोड़कर भाग खड़े हुए. पुलिस ने आरोपियों पर धारा 307 में केस दर्ज किया है.
Tags
मध्यप्रदेश