सांसद सिंधिया आज कोलारस विधानसभा में देंगें विभिन्न सौगातें

सिंधिया कमलनाथ फोटो के लिए इमेज परिणामकोलारस- आज 25 फरवरी सोमवार को सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया सुबह 9:00 बजे पॉलिटिशियन एवं यूथ के बीच क्रिकेट मैच में हिस्सा लेंगें, इसके उपरांत सुबह 10:00 बजे शासकीय कन्या महाविद्यालय पहुंचकर स्नेह सम्मेलन में शामिल होंगें। उक्त जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति में प्रदेश कांग्रेस महासचिव और सांसद प्रतिनिधि हरवीर सिंह रघुवंशी ने देते हुए बताया कि उपरांत नवीन जेल भवन का लोकार्पण 10:30 बजे स्थान ए.बी रोड बड़ौदी। इसके उपरांत सुबह 11:15 बजे कोलारस पहुंचकर आयोजित केपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट के पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल होंगें, इसके उपरांत दोपहर 12:00 बजे धन्धेरा पहुंचकर धन्धेरा से जरिया प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना का भूमि-पूजन एवं अकाझिरी विद्युत सब-स्टेशन का लोकार्पण, इसके उपरांत दोपहर 01:30 बजे खतोरा पहुंचकर कुशवाह समाज सम्मेलन में शामिल होंगें, इसके उपरांत दोपहर 02:30 बजे पचावली पहुंचकर पचावली एवं देहरदागणेश विद्युत सब-स्टेशन का लोकार्पण एवं नल-जल योजना का शुभारम्भ। उपरांत दोपहर 03:30 बजे बड़ेरा(लुकवासा) पहुंचकर अटरूनी से टोरिया वाया बड़ेरा प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना का भूमि-पूजन करेंगें, इसके उपरांत दोपहर 04:30 बजे एबी रोड दीघोद पहुंचकर प्रायमरी स्कूल भवन का लोकार्पण करेंगें, इसके उपरांत शाम 05:00 बजे बदरवास पहुंचकर सीएमएचओ द्वारा आयोजित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का लोकार्पण एवं आशा कार्यकर्ताओं की धन्यवाद एवं नगर पंचायत बदरवास द्वारा आयोजित विभिन्न विकास कार्या का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे। उपरांत बामोरी विधानसभा के टकनेरा को प्रस्थान करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म