कोलारस- विगत दिवस भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल कोलारस की बैठक खेमरिया बगीचा पर आयोजित की गई जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील रघुबंशी, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मुकेश चौहान, जिला उपाध्यक्ष लव अग्रवाल,जिला मंत्री प्रदीप धाकड,किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष गुरप्रीत चीमा उपस्थित रहे इस बैठक का संचालन मंडल महामंत्री राम सडैया ने किया बैठक मे 2 मार्च को होने वाली युवा मोर्चा की बाइक रैली के विषय पर चर्चा की गई मंडल महामंत्री राम सडैया ने बताया की 2 मार्च को सम्पूर्ण मध्यप्रदेश की समस्त विधानसभाओ में एक साथ युवा मोर्चा बाइक रैली करेगा इसी क्रम मे कोलारस विधानसभा मैं प्रात: 11 बजे कोलारस से बाइक रैली प्रारंभ होगी जो भडोता हते हुए खरैह पहुचेगी खरैह से ऐजवारा होते हुए बदरवास से लुकवासा,देहरदा सडक, पूरनखेडी होकर कोलारस मैं समाप्त होगी इस बैठक मे केशरी धाकड,प्रदीप निवोरिया,निशांत सरदार,गिर्राज चतुर्वेदी,मनोज कुशवाह,रामेस्वर लोधी,सूरज कुशवाह,भरत धाकड,दुर्गेश कुशवाह,बलराज गौर,कमल धाकड रूहानी,मयंक गौर,सतेंद्र रघुबंशी,प्रमोद चतुर्वेदी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे बैठक के अंत मे मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र सिकरवार ने आभार प्रगट किया।
Tags
कोलारस