वेयर हाउस का मुनीम ही करवाता था चोरी ,चोरी के माल सहित 4 आरोपियों को दबोचा

तीन सगे भाई इस चोरी में शामिल

विजय शर्मा बदरवास-ें मध्य रात्रि गश्त में लगे प्र.आर. जयनारायण को स्टैशन रोड बदरवास पर रात्रि में करीब 03:30 बजे दो मोटरसायकलों पर चार व्यक्ति अनाज के बोरे रखकर संदिग्ध अवस्था में ले जाते दिखे जिसे पुलिस पार्टी द्वारा आवाज देकर रोका तो दोनो ही मोटरसायकल लेकर कच्चे रास्ते में भागे तब रात्रि गश्त में लगे सभी चैकिंग पार्टियों को अलर्ट किया गया घेराबंदी की गई तो चारो व्यक्ति मोटरसायकल छोडकर खच्चू कुशवाह के घर में घुसे तो पुलिस पार्टियों द्वारा उक्त चारों आरोपियों को दबोचकर नाम पता पूछने पर उन्होनें अपना नाम कल्याण सिंह पुत्र रामदयाल कुशवाह उम्र 32 साल, सोनू पुत्र रामदयाल कुशवाह उम्र 25 साल,गजेन्द्र पुत्र रामदयाल कुशवाह उम्र 27 साल,अजय पुत्र अर्जुन सिंह कुशवाह उम्र 21 साल निवासीगण वार्ड नंबर 14 कुशवाह मोहल्ला बारई रोड बदरवास का होना बताया । उक्त चोरों से पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपी अजय कुशवाह मण्डी रो? पर कुशवाह बेयर हाउस में मुनीम हैं एवं स्वंय अपने तीन परिचितों को रात में फोन से बुलाकर वेयर हाउस की पीछे की खिडकी से चार उडद के बोरे निकालकर बेचने के लिए ले जा रहा था, उक्त आरोपीगणों के कब्जे से एक मोटरसायकल पैशन प्रो क्रमांक एमपी 33 एमई 4405 एवं एक कालेरंग की एच एफ डीलक्स बिना नंबर की तथा चार बोरे उडद  कीमत 8000 रू के जप्त किए। इन चोरों से अन्य अपराधों में भी पूछताछ जारी है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. राजीव त्रिपाठी,प्रआर जयनारायण,आर. हरिओम, आर. बृजेश, आर. राजू पटेलिया, सैनिक हरिसिंह, सैनिक महेश खत्री एवं एफआरव्ही चालक अरविंद एवं वाहन चालक गोलू परिहार की सराहनीय भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म