युवा मोर्चा ने निकाली विजय संकल्प बाइक रैली


मुकेश बैरागी कोलारस- भारतीय जनता युवा मोर्चा ने 2 मार्च को एक साथ मध्यप्रदेश की समस्त विधानसभाओ में बाइक रैली का आयोजन रखा जिस के अंतर्गत कोलारस विधानसभा में भी युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र सिकरवार एवं महामंत्री राम सडैया के नेतृत्व में एक सैकडा से अधिक बाइक के साथ युवा मोर्चा ने विजय संकल्प रैली निकाली जिसका प्रारम्भ जिला अध्यक्ष सुशील रघुबंशी एवं मंडल अध्यक्ष विपिन खेमरिया,जिला मंत्री प्रदीप धाकड ने झंडा दिखाकर रैली का शुभारंभ किया इस अवसर पर राकेश गुप्ता,जय सिंह राजावत,प्रमोद चतुर्वेदी,गिर्राज चतुर्वेदी,महेंद्र राजावत,निशांत सरदार,केशरी धाकड,रामकुमार जाटव,बलराज गौर,प्रदीप निवोरिया,कमल धाकड,मयंक गौर,गोलू रघुवंशी,गिर्राज धाकड,संता धाकड,सूरज कुशवाह आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म