भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, में बनाये जा रहे सर्व-सुविधायुक्त श्रमोदय विद्यालय भवन

प्रदेश में श्रमिकों के बच्चों को आवासीय सुविधा के साथ शिक्षा की सुविधा मुहैया कराने के लिये भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में श्रमोदय विद्यालय शुरू करने का निर्णय लिया गया है। इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में कुल 150 करोड़ लागत के विद्यालय भवन का निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा करवाया जा रहा है। भोपाल में श्रमोदय विद्यालय भवन का निर्माण कार्य राजधानी परियोजना द्वारा करवाया जा रहा है। श्रमोदय विद्यालय परिसर में स्कूल भवन के अलावा कन्या और बालक छात्रावास, टीचर्स एवं स्टॉफ क्वाटर्स भी बनाये जा रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म