तहसीलदार और नायब तहसीलदारों ने किया हड़ताल का एलान, 4 दिन रखेंगे काम-काज ठप

राज्य सरकार के अधिकारी कर्मचारी ही सरकार की मुश्किलें बढ़ा रहे हैं हड़ताल पर गए पटवारियों को सरकार ने किसी तरह मनाया और वे काम पर लौटे और अब तहसीलदार और नायब तहसीलदारों ने हड़ताल का एलान कर दिया है वे गुरुवार 10 अक्टूबर से तीन दिन तक काम-काज ठप रखेंगे यदि मांगों का निराकरण नहीं हुआ तो चौथे दिन से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे

राजस्व अधिकारी संघ के बैनर तले आंदोलन कर रहे अधिकारियों का कहना है कि वे लगातार तीन साल से संसाधन के अभाव से जुझ रहे हैं लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला सितम्बर माह में 23 से 30 तारीख तक जिला स्तर पर विधायकों को अपनी मांगों के संबंध में ज्ञापन दिया लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई

मुख्यमंत्री से मुलाकात का समय मांगा लेकिन मुलाकात का समय भी नहीं दिया गया राजस्व अधिकारी संघ का कहना है कि संवर्ग के अधिकारियों की वेतन ग्रेड पे समकक्ष पदों से कम है इसके लिए कई बार सरकार को पत्र लिखे, विस्तृत मांग पत्र भी रखा लेकिन कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई इसलिए चरण बद्ध आंदोलन का निर्णय लिया गया

13 अक्टूबर तक सामूहिक अवकाश लेकर जिला मुख्यालयों पर धरना दिया जाएगा 13 तारीख को भी मंत्रालय के सामने धरना होगा सरकार ने मांग नहीं मानी तो १४ से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी जाएगी संघ ने इसकी लिखित सूचना मुख्य सचिव सहित राज्य सरकार अन्य जिम्मेदार अफसरों को दे दी है

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म