कोलारस- कोलारस पुलिस द्वारा विगत दिवस एक युवक को 315 वोर कटटा एवं जिंदा राउंड सहित गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक के द्वारा चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान को को गति देते हुए कोलारस टीआई सतीश सिंह चौहान के द्वारा आरोपियों को पकड़ कर दाखिले हवालात किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा शिशु कुशवाह पुत्र भरोसा कुशवाह उम्र 45 वर्ष निवासी कोली मोहल्ला कोलारस को देसी 315 बोर कट्टा एवं दो जिंदा राउंड सहित गिरफ्तार कर लिया। शिशु कुशवाह कट्टा लेकर गंभीर अपराध कारित करने की नियत से भडोता रोड फोर लाइन पर घूम रहा था मुखबिर की सूचना मिलते ही कोलारस पुलिस ने कुशवाहा को पकड़ लिया कुशवाह के खिलाफ अपराध क्रमांक 357/19 धारा 25 ,27 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया न्यायालय ने दोषी मानते हुए शिशु कुशवाहा को जेल भेज दिया।
Tags
कोलारस