मुस्लिम कन्या के चरण वंदन कर दिया सर्वधर्म समभाव और नारी सम्मान का संदेश

बीटी स्कूल में नवरात्रि और दशहरे पर मनमोहक नाट्य अभिनय

बदरवास- श्रेष्ठ भारतीय जीवन मूल्य आधारित शिक्षा देने के लिए सुप्रसिद्ध शिक्षा संस्थान बीटी पब्लिक स्कूल में गत दिवस नवरात्रि एवं दशहरा पर्व का आयोजन बडे धूमधाम से किया गया जिसमें स्कूल के सभी विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ बीटी के मैनेजिंग डायरेक्टर घनश्याम शर्मा ने माँ भारती तथा दुर्गा स्वरूपणी छात्राओं का तिलक एवं चरण वंदन करके किया। मिडिल क्लास के विद्यार्थियों ने महिसासुर मर्दन लीला तथा रामलीला का शानदार अभिनय किया। डायरेक्टर घनश्याम शर्मा ने उपस्थित अभिभावकों, विद्यार्थियों एवं स्टॉफ को संबोधित करते हुए बीटी की किताब में उल्लेखित राम के जीवन से ली जाने वाली प्रमुख सीखों पर प्रकाश डाला और कहा कि सीखा तो रावण से भी जा सकता है पर हमारे जीवन के आदर्श केवल राम ही हो सकते हैं। सुनीति तोमर, लायबा खान, रोहणी यादव, हेमलता कुशवाह, आदि छात्राओं ने दुर्गा मैया के स्वरूप में फैंसी ड्रेस कम्पटीशन के साथ रोलप्ले किया तथा राघव राठौर ने राम का अभिनय कर समाज में व्याप्त व्यभिचार, स्वार्थ, कपट, छल आदि बुराईयों के प्रतीक रावण के पुतले का दहन कर सत्य की असत्य पर जीत का संदेश दिया। मुस्लिम छात्राओं द्वारा उत्साहपूर्वक इस गतिविधि में शामिल होना स्कूल द्वारा सर्वधर्म समभाव की शिक्षा को बताता है जिसकी प्रत्येक अभिभावक ने सराहना की।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म