किसानो की समस्याओ को लेकर विधायक प्रतिनिधि ने सौंपा एसडीएम को पत्र



कोलारस मण्डी में किसानो को हो रही समस्याओ के संबंध में किसान मोर्चा भाजपा जिला मंत्री किशन सिंह रावत एवं भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा पदेन अध्यक्ष अनुविभागीय अधिकारी आशीष  तिवारी को पत्र सौप कर समस्या से अवगत करा कर सीघ्र निराकरण की मांग की शुक्रवार को रावत एवं भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा मण्डी में किसानो को हो रही समस्याओ के बारे में चर्चा की जिसमें किसानो द्वारा बताया गया कि किसानो को नगद पैसा न देकर बैंको के चक्कर लगवाये जा रहे है जिससे किसानो को काफी समस्याऐं आ रही है। किसानो ने कहा कि उपज की नगद राशि दिलवाई जाये जिससे हमें परेशानी का सामना न करना पडे साथ ही किसानो ने बताया कि कोलारस मण्डी में स्थित शौचालय एवं पानी की टंकी का रख-रखाव नही है हमें टंकी के साफ-सफाई न होने के कारण गंदा पानी पीना पडता है एवं हम स्वयं अपने हाथो से अपनी उपज बोरियो में भरते है बाबजूद इसके हम्माली का पैसा हमसे बसूला जाता है। इन समस्याओ के निराकरण को लेकर  बिधायक प्रतिनिधि किशन सिंह रावत,बिधायक प्रतिनिधि राम सडैया,जिला मंत्री प्रदीप धाकड द्वारा अनुविभागीय अधिकारी कोलाारस को पत्र सौंपकर समस्याओ के निराकरण की मांग की। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म