कोलारस। कोलारस पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर से दशहरे की रात गोरा रोड हीरापुर तिराहे पर किसी बारदात करने की मंशा से खड़े दो लोगों में से एक को रायफल सहित दबोच लिया जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाते हुए जंगल में भाग गया। आरोपी ने यह रायफल सिरसौद थाना क्षेत्र के ग्राम झिरी रोड पर खड़ी जायलो का कांच फोड़ कर एक दिन पूर्व ही चुराई थी जिसका प्रकरण भी सिरसौद थाने पर दर्ज है। जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी सतीश सिंह चौहान को दशहरे की रात मुखबिर से सूचना मिली कि गोरा मार्ग स्थित हीरापुर तिराहे के पास दो बदमाश बंदूक लिए किसी बारदात की नियत से घूम रहे हैं, बिना देरी किए थाना प्रभारी चौहान ने पुलिस को मौके पर भेजा,पुलिस को देख एक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाते हुए जंगल में भाग गया जबकि पुलिस ने आरोपी चतुर सिंह पुत्र पलुआ आदिवासी निवासी मानपुर को गिरफ्तार कर चोरी गई 315 बोर की रायफल बरामद कर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया।
Tags
कोलारस