कोलारस को बस स्टैण्ड की स्वीकृति दिलवाई, विकास के लिए हर तरह की लडाई के लिए तैयार- वीरेन्द्र रघुवंशी



हरीश भार्गव-कोलारस-विगत दिवस बुधवार को कोलारस के ग्राम सिंघराई स्थित हनुमान टेकरी स्थान पर आयोजित पार्टी की बैठक के दौरान कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी द्वारा पार्टी की गतिविधियो से लेकर क्षेत्र में किये जा रहे विकास कार्य एवं स्कूलो के गोद लेने जैसे विभिन्न विषयो पर प्रेसवार्ता के दौरान हरीश भार्गव द्वारा किये गये सवालो का जबाव देते हुये कोलारस विधायक रघुवंशी ने कहा कि चूकि मध्य प्रदेश में विपक्ष सरकार है  मेरे द्वारा विधायक बनने के पूर्व से लेकर एक वर्ष से भी कम कार्यकाल में कोलारस विधानसभा क्षेत्र को एक नही अनेको सौगात दिलाई है। मैं जनता का विधायक हूँ और जनता के लिए हमेशा लडने के लिए तैयार रहता हॅंू। विधायक रघुवंशी ने सवालो के जबाव देते हुये कहा कि अभी तक सिंध नदी पर किसी भी सांसद एवं विधायक द्वारा स्टॉप डेमो का निर्माण नही कराये जाने से बारिश के बाद सिंध नदी सूख जाती थी। किन्तु पूर्व की भाजपा सरकार द्वारा स्टॉप डेमो को मंजूरी देकर कार्य प्रारंभ करने से आज बारिश खत्म होने के बाद भी सिंध नदी में 5-10 फीट तक पानी भरा हुआ है। इसका श्रेय मुख्य रूप से भाजपा की शिवराज सिंह की सरकार को जाता है। इसक अलावा मेरे विधायक बनने से पूर्व मेरे द्वारा रन्नौद को नगर परिषद तथा बदरवास को महाविद्यालय की सौगात हमारी सरकार द्वारा दिलाई गई। जिस पर रन्नौद नगर परिषद घोषित किया जा चुका है। चुनाव होना शेष है। जबकि बदरवास में महाविद्यालय चालू हो चुका है। इसी क्रम में कोलारस नगर परिषद द्वारा बस स्टैण्ड बनाये जाने की फाईल वर्षो से लम्बित थी जिसे हमने सबके सहयोग से स्वीकृति कराने में सफलता प्राप्त की है। इनके अलावा भी विधानसभा क्षेत्र में अनेको विकास कार्य कराये गये। कोलारस एवं बदरवास में पार्क तथा खेल का मैदान न होना एक बडी बात है जिसे हम जल्द पूरा करने का प्रयास करेगे। बदरवास में बस स्टैण्ड सहित अनेको समस्याऐं है जिन्हे भी हम पांच वर्ष के दौरान हल कराने का प्रयास करेगे। स्थानीय स्तर पर नगर परिषद, नगर निकाय एवं जनपदो पर हमारी पार्टी के लोग बैठ जाये उसके बाद विकास की गति और तीव्र होगी। हाईवे से लेकर कोलारस, बदरवास, लुकवासा से होकर गुजरने बाले हाईवे में हजारो गडडो के सवाल पर रघुवंशी ने कहा कि में इस संबंध में हाईवे तथा पीडब्लूडी से सम्पर्क कर गडडो को भराने का जल्द से जल्द प्रयास करूंगा। विधायक रघुवंशी प्रेसबार्ता के बाद लुकवासा के लिए रवाना हुये जहां उन्होने विधायको के लिए स्कूल गोद लेने के क्रम में शासकीय स्कूलो का दौरा किया। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म