काल के समान विकराल नजर आ रहे हाईवे के गड्ढे

साल भर में ही बदली हाईवे की सूरत, उठे कार्य की गुणवत्ता पर सवाल

 हरीश भार्गव, हार्दिक गुप्ता- कोलारस - इन दिनों जिले में नेशनल हाईवे के गड्ढे लोगों के लिए मुसीबत बन रहे है। इन गडढों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है, विगत माह आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारी की गाडी से गड्डो के कारण हुये हादसे में रघुवंशी परिवार के घर का चिराग बुझ गया था। बाबजूद इसके न तो प्रशासन चेता और न ही हाईवे ऑथोरिटी ने इस ओर ध्यान दिया। हालत यह है कि बारिश के दिनों में यहां से निकलना मुश्किल हो रहा है। खराब सडक़ों के खतरों को प्रशासन की धीमी गति एक बड़े हादसे का रूप  दे सकती है। लगता है प्रशासन किसी बडे हादसे का इंतजार कर रहा है। नेशनल हाइवे क्रमांक 3 पर एबी रोड की हालत काफी खराब होने के कारण जगह-जगह पर गड्ढे देखे जा रहे हैं। देहरदा सडक हनुमान मंदिर के पास हाईवे पर पहले भी गड्ढे हुए थे जिन्हे पेंच वर्क कर सुधारा गया था अब यहां पर पुन: गड्ढे देखे जा सकते है जो बनाए गए हाइवे की गुणवत्ता पर सवाल खड़े करता है बनाए गये हाईवे को अभी 2 साल भी पूरे नही हुए ओर हाईवे की हालत बत्तर होने लगी है जो ठेकेदार कंपनी का कार्य बयां करती है इस कारण एबी रोड पर कई किमी सडक़ पर गड्ढे खतरा बने हुए हैं। । इसी तरह की स्थिति शिवपुरी से गुना के बीच एबी रोड पर अनेक स्थानों पर बनी हुई है। इससे वाहनों को चलाने में काफी असुविधा हो रही है। इसके अलावा सडक़ निर्माण कंपनी द्वारा बीच-बीच में सडक़ो के बीच  खाली जगह छोड़ रखी है जिसमें अचानक वाहन अनियंत्रित हो जाते हैं। यहां चलने वाली सभी प्रकार की गाडय़िों में टूट-फूट होने के साथ-साथ आये दिन  दुर्घटनायें हो रही है। 

हाईवे लाइट बनी शोपिस
 कोलारस क्षेत्र से गुजरने वाले हाईवे पर लगी लाइट शोपीस बनी हुयी है जिसके चलते ट्रको आदि वाहनों को रुकने में भय बना रहता है साथ ही आसपास पास से लगे हुए ग्रामीणों को रोड क्रॉस करने में काफी समस्या होती है हाईवे का अंधकारमय रहना किसी दिन बडी दुर्घटना को जन्म दे सकता है लेकिन कॉन्ट्रैक्टर कंपनी के द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है वाहन चालक  परेशानी का सामना कर रहे हैं। रात को हादसे का डर  बना रहता है।

बिना मैन्टीनेंश कराये बसूला जा रहा टोल टैक्स
कोलारस गुना  के बीच फोरलेन पर चलने वाले वाहनों से टोल टैक्स तो वसूला जा रहा है लेकिन हाईवे के मेंटिनेंस का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। आये दिन पूरनखेडी टोल प्लाजा पर टैक्स को लेकर विवाद होने के कारण ग्वालिर चंबल संभाग में अल्प समय में ही नाम रोशन करने में कामयाव हो गया है। कंपनी का मकशद मात्र पैसा बटोरना है। फोर लाईन पर मैन्टीनेंश की जिम्मेदारी से यह दूर हटते नजर आते है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म