कोलारस-कोलारस तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने बाले ग्राम सेसई खुर्द निवासी बलवीर सिंह यादव के पूज्य पिताजी भैयालाल जी यादव जो कि पत्रकार राजकुमार यादव के दादाजी का विगत दिनो दीर्घ आयु प्राप्त कर दुखद निधन हो गया था। बयोव्रद्घ श्री यादव जी के दुखद निधन पर बीते रोज सोमवार को पत्रकारगण राजकुमार यादव के ग्राम सेसई खुर्द स्थित निवास पर सोमवार की शाम पहुंचे जहां पत्रकारो ने वयोव्रद्घ श्री यादव जी को दुखद निधन पर शोक सम्बेदनाये व्यक्त की। श्री यादव के निवास पर पहुंचने बाले पत्रकारगणो में हरीश भार्गव प्रधान सम्पादक, किरण शर्मा अधीमान्य पत्रकार बदरवास, शीलकुमार यादव सम्पादक, विशोक व्यास सम्पादक सहित कई लोग सोमवार को बयोव्रद्घ श्री भैयालाल जी यादव के दुखद निधन पर ग्राम सेसई खुर्द पहुंच कर शोक सम्बेदनाये व्यक्त की। बुधवार को श्री यादव जी के निवास पर ब्राहा्रण, समाजभोज का आयोजन रखा गया है।
Tags
कोलारस