कांग्रेसजनों ने किया सिंधिया का कोलारस में भब्य स्वागत



कोलारस-अखिल भारतीय कांग्रेस महासचिव  ज्योतिरिदित्य सिंधिया का कांग्रेसजनो ने माला एवं अतिशबाजी चलाकर वॉयपास पर भब्य स्वागत किया । स्वागत करने बालों में  ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भरत सिह चौहान, पूर्व अध्यक्ष सोहन गौड ,विधानसभा कांग्रेस प्रबक्ता ओपी भार्गव ,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष धर्मेन्द्र जैन, फेरन सिह धाकड, .सप्तार खॉ, अभिषेक जैन, निश्चय भार्गव, अदित्य दुवे ,मोहित भार्गव अमोल सिह, गुर्जर,अभिषेक जैन ,भगवत शर्मा , छोटा खैमरिया, दीपक बत्स, शफी काजी,अमित ,अतुल भार्गव सहित एनएसय आई टीम ने स्वागत किया ।










एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म