कोलारस-कोलारस परगने के बदरवास तहसील क्षेत्र के ग्राम सेसई निवासी कांग्रेस नेता एवं पत्रकार राजकुमार यादव के ग्राम सेसई स्थित निवास पर कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी मंगलवार को शोक सम्बेदना व्यक्त करने यादव के निवास ग्राम सेसई पहुंचे जहां विधायक ने पत्रकार यादव से दादाजी की उम्र एवं उनकी जीवन शैली के संबंध में चर्चा की तथा दुख की घडी में परिवार को धैर्य धारण करने की ईश्वर से प्रार्थना की। कोलारस विधायक पत्रकार राजकुमार यादव के निवास पर मंगलवार को पहुंचे उनके साथ बदरवास के भाजपा नेता जगदीश मंगल, अजय रघुवंशी लुकवासा सहित पार्टी के अन्य कार्यकर्ता भी कोलारस विधायक के साथ यादव के निवास पर पहुंचे। शनिवार को कोलारस के पत्रकारो का प्रतिनिधि मण्डल भी पहुंचेगा पत्रकार यादव के ग्राम सेसई शोक सम्बेदना व्यक्त करने।
Tags
बदरवास