कमलनाथ को डराओ और अपने काम कराओ, कांग्रेस में मचे घमासान पर शिवराज ने कसा तंज


भोपाल। मध्य प्रदेश में किसानों की कर्ज माफी और गाय और गौशाला को लेकर अपने ही पार्टी के दो बड़े नेताओं के हमले के बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री ने भी मुख्यमंत्री पर सीधा हमला बोला है।
शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस नेता और ज्योतिरादित्य सिंधिया के अपने ही सरकार पर हमला बोलने पर कहा कि यह लोग मुख्यमंत्री कमलनाथ पर दबाव बनाने के लिए यह सब कर रहे है।शिवराज ने कहा कि कांग्रेस नेताओं के बयान और ट्वीट दबाव बनाने की राजनीति का हिस्सा है। वह सरकार पर दबाव बनाकर अपने काम कराने के लिए इस तरह के ट्वीट और बयानबाजी कर रहे है।


शिवराज ने मुख्यमंत्री कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि ‘कमलनाथ को डराओ और अपने काम कराओ’ के तर्ज अब कांग्रेस के नेता काम कर रहे है।उन्होंने दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर तंज कसते हुए कहा कि जब उन्हें लगा कि सुनवाई थोड़ी कम रही है तो गाय के फोटो खींच कर ट्वीट कर दिया और बाद में जब काम हो गया तो कहा सब अच्छा चल रहा है।

शिवराज ने कहा कि प्रदेश में यह पहली बार हो रहा है कि मंत्री ही यह आरोप लगा रहे है। शिवराज ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने मध्य प्रदेश को तबाह कर दिया है। शिवराज ने कमलनाथ सरकार को हर मोर्च पर विफल बताते हुए कहा कांग्रेस सरकार ने उनके समय की कई योजनाओं को बंद कर दिया जिससे आज लोग परेशान है।

उन्होंने 15 अक्टूबर को किसानों के प्रस्तावित आंदोलन को सही ठहराते हुए कहा कि कमलनाथ सरकार ने किसानों को कोई भी मदद नहीं दी।

उन्होंने कहा कि बाढ़ पीड़ित किसानों को आज तक एक पैसा भी नहीं मिला और वह अब खुद किसानों से अव्हान करते है कि कमलनाथ सरकार के खिलाफ वह आंदोलन करें। शिवराज ने कहा कि वह किसानों के साथ हमेशा खड़े है और उनके आंदोलन में शामिल होंगे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म