मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से बड़ा और सच्चा गौभक्त बनने का चैलेंज दिया है. हालांकि उन्होंने ये चैलेंज सीधे तौर पर नहीं दिया बल्कि ट्विटर के जरिए दिया है. दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने शुक्रवार को
सड़कों पर बैठी गायों का फोटो ट्वीट करते हुए लिखा कि 'यह चित्र है भोपाल इंदौर हाईवे का, जहां आवारा गऊ माता बैठी रहती हैं और लगभग हर दिन एक्सीडेंट में मर जाती हैं.

यह चित्र है भोपाल इंदौर हायवे का जहॉं आवारा गऊ माता बैठी रहती हैं और लगभग हर दिन ऐक्सिडेंट में मर जाती हैं। कहॉं हैं हमारे गौ माता प्रेमी गौ रक्षक? मप्र शासन को तत्काल इन आवार गौ मात को सड़कों से हटा कर गौ अभ्यरण या गौ शालाओं में भेजना चाहिये।
260 people are talking about this
दिग्विजय सिंह ने पूछा, कहां हैं हमारे गौ माता प्रेमी गौ रक्षक? मध्य प्रदेश शासन को तत्काल इन्हें सड़कों से हटाकर गौअभ्यरण या गौशालाओं में भेजना चाहिए. दिग्विजय सिंह ने एक और ट्वीट किया और लिखा कि 'यदि कमलनाथ जी आपने तत्काल ऐसा करके दिखा दिया तो आप सच्चे गौभक्तों में गिने जाएंगे और तथाकथित भाजपाई नेताओं को नसीहत मिलेगी.
यदि कमल नाथ जी आपने तत्काल ऐंसा कर के दिखा दिया तो आप सच्चे गौ भक्तों में गिने जायेंगे, और तथा कथित भाजपाई नेताओं को नसीयत मिलेगी।
106 people are talking about this
कांग्रेस ने घोषणापत्र में किया था गौशाला का वादा
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में मॉनसून के दौरान हजारों की संख्या में मवेशी सड़कों और हाईवे पर आकर बैठ जाते हैं, जिनसे दुर्घटना की आशंका हमेशा बनी रहती है. इनसे होने वाली दुर्घटना में इंसान की भी जान जाती है और मवेशी की भी. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपने वचनपत्र में कहा था कि वो सड़कों पर बैठने वाले मवेशियों के हर पंचायत पर गौशाला खोलेगी लेकिन सरकार बनने के 10 महीनों में तो अब तक ऐसा हो नहीं पाया है.
बीजेपी नेता ने साधा निशाना
दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने तंज कसते हुए कहा कि 'कमलनाथ जी को श्रीमान (दिग्विजय) की गौभक्त होने की चुनौती. कमलनाथ जी यदि सच्चे गौभक्त हैं तो तत्काल ऐसा करके दिखाएं. एकतरफ महाराज कमलनाथ जी के विरुद्ध ताल ठोक रहे हैं तो यहां राजा चुनौती दे रहे हैं.
हालाँकि ये भी सच है कि गौ माता या पूरा गौ वंश सड़कों पर है तो इन्हीं "श्रीमान" के कारण है। इन्होंने ही अपने शासनकाल में गौवंश से उसकी गौचर भूमि छीनने का कार्य किया था। अब क्या चुनौती स्वीकार करेंगे कमलनाथ जी ?
See Rajneesh Agrawal's other Tweets
उन्होंने कहा, हालांकि ये भी सच है कि गौ माता या पूरा गौवंश सड़कों पर है तो इन्हीं "श्रीमान" के कारण है. इन्होंने ही अपने शासनकाल में गौवंश से उसकी गौचर भूमि छीनने का कार्य किया था. अब क्या चुनौती स्वीकार करेंगे कमलनाथ जी?'
Tags
मध्यप्रदेश