शशिकला के खिलाफ आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, 1500 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति जब्त

एआईएडीएमके की पूर्व महासचिव वीके शशिकला के खिलाफ आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. आयकर विभाग के अधिकारियों ने शशिकला की 1500 करोड़ रुपये की संप्पति को जब्त कर लिया है. ये कार्रवाई बेनामी लेनदेन (निषेध) अधिनियम के प्रावधानों के तहत हुई है. तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत जे जयललिता की लंबे समय तक मित्र रहीं शशिकला भ्रष्टाचार मामले में चार साल जेल की सजा काट रही हैं.
आयकर विभाग ने ऑपरेशन 'क्लीन मनी' के तहत शशिकला और उनके रिश्तेदारों की संपत्तियों पर  छापे के दौरान दस्तावेजों का पता लगाया था. इन संपत्तियों को नोटबंदी के बाद खरीदा गया था. शशिकला की चेन्नई, कोयम्बटूर, पुदुचेरी और तमिलनाडु में कुछ स्थानों पर संपत्ति है, जिसे आयकर विभाग ने जब्त कर लिया है.
2017 से जेल में बंद हैं शशिकला
कथित तौर पर इन सभी संपत्तियों का व्यवरण शशिकला या उनके परिवार ने कभी अपनी संपत्ति की घोषणा करते समय नहीं किया था. शशिकला फरवरी 2017 से जेल में बंद हैं. सुप्रीम कोर्ट ने बेंगलुरु की एक विशेष अदालत द्वारा उन्हें आय से अधिक संपत्ति के मामले में दोषी ठहराया और उन्हें चार साल कैद की सजा सुनाई.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म