
हैदराबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां दो ट्रेनों के बीच सीधी टक्कर हो गई है. ये हादसा कचीगुडा रेलवे स्टेशन पर हुआ है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक अब तक 30 यात्री घायल हो गए हैं. इन्हें पास के हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. 10 यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
घटना उस वक्त हुई जब लिंगमपल्ली-फलकनुमा एमएमटीएस(ट्रेन नंबर- 47178) प्लेटफार्म नंबर 2 पर लगभग सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर पहुंचा और कथित तौर पर इसका मोटरनैम बिना सिग्नल के शुरू हुआ और इसके बाद यह कुरनूल सिटी-सिकंदराबाद शिलाई एक्सप्रेस( ट्रेन नंबर-47178) से टकरा गई, जो प्लेटफार्म नंबर 4 पर खड़ी थी।
रेलवे और स्थानीय प्रशासन तुरंत घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं। कुछ शुरुआती मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक लोकल ट्रेन का ड्राइवर फिलहाल इंजन में फंसा हुआ है। ट्रेन के ड्राइवर और यात्रियों को बाहर निकालने के लिए राहत और बचाव कार्य चल रहा है।
मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि इस ट्रेन दुर्घटना के पीछे एक गलत सिग्नल देना कारण हो सकता है। बताया जा रहा है कि लोकल ट्रेन को गलत सिग्नल दिए जाने की संभावना है, जिसके ड्राइवर ने स्टेशन पर खड़ी यात्री ट्रेन से टकरा गई।
Tags
देश