बडी खबर:- बाईक पर सवार 4 युवा ट्रेक्टर में पीछे से भिडे,3 की मौत, एक को कोलारस स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के बाद मिली छुट्टी।

हादसे में जीजा साले की मौत
कोलारस-कोलारस थाना अंतर्गत ग्राम सेसई के पास फोर लाइन पर आज रात 9 बजे करीब एक बाइक पर चार लोग सवार एक ट्रैक्टर ट्रॉली से जा भिड़े। घटना में बाइक पर सवार 4 लोगों में से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक युवक घायल है जिसे कोलारस अस्पताल में भर्ती कराया गया है । पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतकों में जीजा साले शामिल है।
जानकारी के मुताबिक एक ही बाइक पर सवार होकर ग्राम रायश्री से कोलारस जा रहे थे । रात करीब 9:00 बजे यह लोग कोलारस की तरफ से आ रहे एक ट्रैक्टर ट्रॉली से तेज गति में जा भिड़े । 

कोलारस थाना क्षेत्र से आ रही हैं कि थाने के अंतर्गत आने वाले सेसई सडक फोरलेन पर एक गन्ने से भरे टेक्ट्रर ट्रॉली कोलारस की ओर जा रहा था। इस ट्रेक्टर में पीछे से एक बाईक जा घुसी।

बताया जा रहा हैं कि इस बाईक पर 4 युवा सवार थे। इस हादसे में 4 में से 3 युवा गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर घायलो को जिला अस्पताल ले जाया गया,और एक घायल को कोलारस के अस्पताल भेजा गया। बताया जा रहा हैं कि गंभीर घायल होकर जिला अस्पताल शिवपुरी पहुंचे तीनो घायलो की उपचार के दौरान मौत होने की खबर आ रही हैं।

सभी मृतक आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे है। मृतको की पहचान धमेन्द्र पुत्र हरगोविंद कुशवाह उम्र 30 साल निवासी रायश्री,राजू पुत्र माखन लाल कुशवाह उम्र 23 साल निवासी केपी एस स्कूल के पीछे कोलारस,ललित कुश्वाह उम्र अमर सिंह कुशवाह 23 साल कोलारस के रूप में हुई हैं। घायल राजेन्द्र कुश्वाह कोलारस अस्पताल में भर्ती था जिसे उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म