घटिया शौचालय निर्माण ने ली दो मासूमों की जान


पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाए गए शौचालय के निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की अब पोल खुलने लगी है। इस अभियान के अंतर्गत बनाए गए घटिया शौचालयों के निर्माण से अब लोगों की जाने भी जा रही हैं। शिवपुरी जिले में ग्राम पंचायत स्तर पर बनाए गए शौचालयों के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार हुआ है। सोमवार की शाम को राठखेड़ा गांव में घटिया शौचालय ढह जाने से जिन दो आदिवासी बच्चों की मौत हुई है उसके पीछे भी शौचालय निर्माण का भ्रष्टाचार एक प्रमुख कारण रहा है। पोहरी जनपद पंचायत के वेसी ग्राम पंचायत अंतर्गत आने वाले राठखेड़ा गांव में वर्ष 2013 में मर्यादा अभियान अंतर्गत आदिवासियों के लिए शौचालयों का निर्माण किया गया था। इन शौचालयों में जमकर भ्रष्टाचार हुआ। गांव को ओडीएफ करने के फेर में नाम के लिए शौचालय तो बना दिए गए लेकिन उनका उपयोग गांव वाले कर ही नहीं पाएं क्यों भ्रष्टाचार और कमीशन के फेर में आधा-अधूरा व घटिया काम किया गया। कागजों में ही शौचालयों का पूरा निर्माण दिखाकर पैसा निकाल लिया गया लेकिन इन आधे-अधूरे व घटिया शौचालयों की चपेट में आने से दो आदिवासी बच्चों की मौत हो गई। सोमवार को राठखेड़ा गांव के राजा आदिवासी (उम्र 7 वर्ष) और प्रिंस आदिवासी (उम्र 6 वर्ष) की शौचालय गिरने से मौत हो गई।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म