शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के अतिथि शिक्षको का अभी तक नहीं मिला वेतन

कोलारस - कोलारस के लुकवासा में अतिथि शिक्षको 2018- 19 जनवरी- फरवरी माह का वेतन आज दिनांक तक भुगतान नही किया गया । अतिथि शिक्षकों ने बताया की वेतन न मिलने से हम सभी अतिथि शिक्षको को काफी परेशानी हो रही है। संकुल केन्द्र लुकवासा से मिली जानकारी के अनुसार कोलारस वी.ओ. और बाबू के द्वारा मनमानी की जा रही है। जिससे हमारी वेतन में काफी समय लग रहा है । वेतन न मिलने से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के अतिथि शिक्षको का गुजर- बसर नही हो पा रहा है। बाबू और वी.ओ. की इतनी मनमानी है कि दो माह पहले सी.एम. हेल्पलाइन पर अतिथि शिक्षकों द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई । जो अभी एल4 अधिकारी के जांच में है। फिर भी संबंधित द्वारा कार्रवाई नही की जा रही है। अतिथि शिक्षकों का कहना है। कि यदि हमारी शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती है। जब की हमारे द्वारा नियमित रूप से बच्चों को पढ़या व समय का भी ध्यान रखा गया है। सभी अतिथियों का कहना था की हमारे द्वारा आवेदन व शिकायत दर्ज की गई परन्तु अभी तक हमे वेतन नहीं दी गई ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म