घर-घर उठाये गये देव, मंगलिक कार्यक्रम जल्द होने प्रारंभ।



कोलारस- वैष्णव हिन्दू धर्म में आज घर-घर उठाये गये देव। जल्द प्रारंभ होगे मंगलिक कार्यक्रम हिन्दू धर्म के अनुसार देव उठते ही मंगलिक कार्यक्रमों का शिलशिला प्रारंभ हो जाता हैं । देव उठावनी कार्यक्रम नगर एवं देश में बडी धूम-धाम के साथ मानया जाता है। सभी हिन्दू भाई यह कार्यक्रम बडी उत्साह और उल्लस के साथ मनाते है। इस दिन गन्नो का बडा ही मत्व माना जाता है। यह माना जाता है कि हिन्दू धर्म के अनुसार शादी विवाह के मंगलिक कार्यक्रम देव उठावनी के साथ ही प्रारंभ किये जाते है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म