शिवपुरी-शिवपुरी एसपी राजेश सिंह चंदेल ने 2 उपनिरीक्षक एवं 2 उपनिरीक्षक को इधर से उधर किया हैं। जिसमे उप निरीक्षक पूरन शर्मा को इंदार थाने से कोलारस थाना स्थानांतरित किया हैं। वही उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह सिकरवार को पुलिस लाइन से इंदार थाना प्रभारी बनाया हैं। पुलिस लाइन से निरीक्षक दिलीप पांडेय को थाना प्रभारी देहात बनाया हैं। वहीं निरीक्षक राकेश गुप्ता को थाना देहात से प्रभारी सीआईडीएडी बनाया हैं।
Tags
शिवपुरी