कोलारस - कोलारस में 15 नबम्वर को निकाले जाने वाले रथ यात्रा महोत्सव की अनुमति धारा 144 लागू होने के कारण 15 नवंबर को प्रशासन द्वारा नहंी दिये जाने के कारण कोलारस सकल दिगम्बर जैन समाज श्री चंदप्रभ् ट्रस्ट कोलारस द्वारा दिगम्वर जैन रथ यात्रा महोत्सव पूर्व निर्धारित मार्ग एवं समय अनुसार 15 नवंबर की जगह 17 नवंबर रविवार को निकाला जायेगा। जिसकी सूचना आयोजक मण्डल द्वारा कार्यक्रम में शामिल होने वाले जैन समाज के सभी लोगो को सूचित किया जा रहा है। दिगम्वर जैन समाज रथ यात्रा महोत्सव के क्रम में शनिवार 16 नवम्बर प्रात: 08:00 बजे -रथ यात्रा प्रारंभ मध्यान्ह 12:00 बजे - पांडाल में पहुंचकर कलशो की बोली, फूलमाला, भजन, नृत्य, आदि । दोप 1:00 बजे - पाश्र्वनाथ उधान के लिये प्रस्थान एवं वहां अभिषेक, पूजन एवं समाज द्वारा सामूहिक भोज का आयोजन 7:00 बजे से 8:00 बजे तक - भक्ति, आरती तदोपरान्त - सांस्कृतिक स्थानीय बालक बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा । अगले दिन रविवार 17 नवम्बर को प्रात: 7:30 बजे रथ यात्रा पाश्र्वनाथ उद्यान से चन्द्रप्रभ् बडा मंदिर के लिये प्रस्थान निवेदक सकल दिगम्वर जैन समाज श्री चन्द्रप्रभ् ट्रस्ट कोलारस ।
Tags
कोलारस