कोलारस - कोलारस परगने के ग्राम देहरदा गणेश में चल रही श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन देहरदा गणेश सरपंच रामबाबू शिवहरे एवं उनके परिजनो द्वारा 11 नबम्बर को मंगल कलश यात्रा के साथ प्रारंभ किया गया कथा के प्राथम दिवस सोमवार को धुन्धकारी कथा का श्रवण भागवत कथा आचार्य पण्डित श्री बासुदेव प्रसाद जी एवं कथा व्यास वाल योगी बासुदेव नन्दन जी द्वारा श्रवण भागवत कथा अमृत का रसापान प्रतिदिन देवी जी के मंदिर पर ग्राम देहरदा गणेश में कराया जा रहा है ।
कथा के दूसरे दिन मंगवार को कथा व्यास जी द्वारा श्री शुकदेव जन्म एवं वराह कपिल अपतार की कथा का श्रवण कराया गया । कथा के तीसरे दिन वुधवार को धु्रव चरित्र एवं प्रहलाद चरित्र सहित भागवत कथा के श्लोको सहित मनुष्य के जीवन को भक्ति के मार्ग पर लाने वाले प्रवचनों का रसापान वाल योगी बासुदेव नन्दन जी शिवपुरी वालो द्वारा कराया जा रहा है । श्रीमद् भागवत कथा का आज गुरूवार को चौथा दिवस है। आज श्रीमद् भागवत कथा के ्रक्रम में श्रीराम जन्मोत्सव तथा देर शाम श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की कथा से समूचा पण्डाल भक्तिमय महौल में गूंज उठेगा। भागवत कथा का समापन रविवार 17 नवम्बर को होगा । तथा अगले दिन 18 नवम्बर सोमवार को हवन पूर्णहुति के साथ कन्या भोज एवं आयार्च तथा कथा व्यास जी की विदाई होगी।
Tags
कोलारस