कोलारस विधायक रघुवंशी ने स्वयं की जगह जिला पंचायत अध्यक्ष के फोटो को लेकर उठाये सवाल


कोलारस-शुक्रवार की दोपहर कोलारस परगने के ग्राम खतौरा में आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार का जिला स्तरीय शिविर में मौजूद प्रभारी मंत्री, कलैक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं जिले के सभी विभागो के अधिकारियो की मौजूदगी में शिविर आयोजित किया जा रहा था। जिसमें प्रभारी मंत्री के उदवोधन के बाद कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने माइक संभालते हुये कहा कि जिला प्रशासन ने भले ही मेरा फोटो न लगाया हो किन्तु जिला पंचायत अध्यक्ष का फोटो लगाया जाना अनिवार्य था। जिसका जिला प्रशासन ने प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया है। कोलारस विधायक द्वारा स्वयं के फोटो से ज्यादा कांग्रेसी जिला पंचायत अध्यक्ष के फोटो को लेकर उठाये गये सवाल के बाद राजनैतिक लोगो में तरह-तरह की चर्चायें सुनने को मिली कि आखिर कांग्रेसी जिला पंचायत अध्यक्ष के फोटो को लेकर कोलारस विधायक द्वारा इतनी ज्यादा जोर-शोर से माइक के माध्यम से जिला प्रशासन को घेरने का क्या कारण था।
 जिला प्रशासन को खरी कोटी सुनाते हुये कहा कि भले ही वैनर पर मेरा फोटो न होता किन्तु जिला स्तर के शिविर में जिला पंचातय अध्यक्ष का फोटो न होना प्रोटोकॉल का उल्लंघन है जिसे हम बर्दास्त नही कर सकते। कुल मिलाकर जिला स्तरीय शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष का फोटो मंच पर लगे बैनर में न होने के कारण कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने प्रोटोकॉल का उल्लंघन करार देते हुये जिला प्रशासन को कडे शब्दो में कहा कि आगामी कार्यक्रमो में जिला प्रशासन को प्रोटोकॉल का ध्यान देना चाहिये। मंच पर मौजूद प्रभारी मंत्री एवं प्रशासनिक अधिकारी कोलारस विधायक द्वारा उठाये गये सवाल के बाद कार्यक्रम का समापन करते हुये रवाना हो गये। कुल मिलाकर कोलारस विधायक द्वारा कांग्रेस की जिला पंचायत अध्यक्ष का शासकीय कार्यक्रम में फोटो न होने को लेकर कोलारस के भाजपा विधायक द्वारा उठाये गये सवाल के बाद राजनैतिक लोगो में चर्चा का विषय बना रहा कि आखिर किसी कांग्रेसी द्वारा कांग्रेस की जिला पंचायत अध्यक्ष के फोटो न होने को किसी ने मुददा नही बनाया जबकि कोलारस के भाजपा विधायक द्वारा कांग्रेस की जिला पंचायत अध्यक्ष के फोटो को लेकर सवाल जिला प्रशासन पर उठाया इसका राजनैतिक लोगो ने अपने-अपने रूप में अलग-अलग मायने निकाले अंदर खाने में किस-किस के बीच क्या-क्या खिचडी पक चुकी है या आगामी पंचायत चुनावो को लेकर क्या पकने बाली है इसका उदाहरण बैनर पर जिला पंचायत अध्यक्ष के फोटो न लगे होने के बाद चर्चाओ का विषय अवश्य बन गये। कुल मिलाकर आगामी समय में जिला पंचायत, जनपद, मण्डी, नगर निकाय के चुनावो को लेकर कार्यक्रम के बाद चर्चाओ का बाजार अवश्य गर्माया रहा। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म