ब्रेकिंग न्यूज़ - विवादित जगह रामलला की सुप्रीम कोर्ट,रामलाल विराजमान को सुप्रीम कोर्ट की मान्यता, निर्मोही अखाड़े का दावा खारिज


वरिष्ठ पत्रकार हरीश भार्गव कोलारस
- राम मंदिर बनवाया जाएगा केंद्र सरकार के द्वारा 3 महीने के अंदर ट्रस्ट का गठन किया जाएगा मुसलमानों को 5 एकड़ जमीन अलग से मस्जिद बनाने के लिए दी जाएगी । सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक बेंच का फैसला
सभी को फैसले का सम्मान करना चाहिए
अयोध्या मामले पर फैसला सुनाने के दौरान सीजेआई रंजन गोगोई ने शिया वक्फ बोर्ड की याचिका खारिज कर दी। सीजेआई ने कहा कि इतिहास जरूरी लेकिन कानून सबसे ऊपर है। आधीरात में विवादित प्रतिमा रखी गई। सीजेआई रंजन गोगोई ने फैसला पढ़ते हुए कहा कि सभी धर्मों को समान नजर से देखना सरकार का काम है। अदालत आस्था से ऊपर एक धर्म निरपेक्ष संस्था हैं। 1949 में आधी रात में प्रतिमा रखी गई थी। सीजेआई ने कहा कि इतिहास जरूरी है लेकिन इन सबमें कानून सबसे ऊपर है, सभी जजों ने आम सहमति से फैसला लिया है। सीजेआई  रंजन गोगोई ने राम लला विराजमान को कानूनी मान्यता दी, लेकिन राम जन्मभूमि को न्यायिक व्यक्ति नहीं माना। उन्होंने कहा कि खुदाई में मिला ढांचा गैर-इस्लामिक था। हम एएसआई की रिपोर्ट को खारिज नहीं कर सकते। एएसआई ने भी अपनी रिपोर्ट में कहा कि मंदिर तोड़कर ढांचा बना था. एएसआई को मंदिर के सबूत भी मिले है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म