उपलब्धि / एकता कपूर को मिला सबसे शक्तिशाली बिजनेस वुमन का अवॉर्ड, लिखा- शुक्रिया, सम्मानित महसूस कर रही हूं


Ekta Kapoor Awarded Most Powerful Business Woman Of The Year From Entertainment World By Fortune India
टीवी सीरियल और फिल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर को एंटरटेनमेंट वर्ल्ड से साल की सबसे पावरफुल बिजनेस वुमन का अवॉर्ड दिया गया है। यह अवॉर्ड उन्हें बिजनेस की दुनिया की पॉपुलर इंडियन मैगजीन फार्च्यून इंडिया ने दिया है। एकता ने इस बात की जानकारी ट्विटर पर शेयर करते हुए मैगजीन का शुक्रिया अदा किया है। 
एकता कपूर का ट्वीट।
एकता ने लिखा, "मुझे प्रेरणादायक शक्तिशाली महिलाओं की अगस्त कंपनी में शामिल करने के लिए शुक्रिया फार्च्यून इंडिया। मेरी ईमानदार सोच है कि मुझे अभी बहुत लंबा रास्ता तय करना है। फिर भी सम्मानित महसूस कर रही हूं। उम्मीद है कि आपकी उम्मीदों पर खरी उतरूंगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म