पुलिस भी रह गई दंग जब कुएं से निकलने लगी एलईडी टीवी


प्रतीकात्मक तस्वीर

कुएं से पानी निकलते तो आपने देखा होगा लेकिन क्या आपने कुएं से एलईडी टीवी, आधार कार्ड और कैमरा निकलते देखा है. जी हां, दमोह में एक कुएं से जब एलईडी टीवी, आधार कार्ड समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स निकले तो हर कोई हैरान रह गया.
गिरोह की निशानदेही पर पुलिस की कार्रवाई
दरअसल, पुलिस ने चोरों के एक गिरोह की निशानदेही पर कुएं के पास पहुंचे तो खोजे जाने पर उसमें कई वो बैग्स, आधार कार्ड और इलेक्ट्रॉनिक सामान निकले जिन्हें चोरों ने पिछले कुछ समय मे अलग-अलग लोगों के घरों और ट्रेनों-बसों से चुराया था. दरअसल, दमोह पुलिस ने कुछ दिन पहले शातिर चोरों के एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया जिनपर तीन बड़ी चोरियों का आरोप था.
पुलिस ने जब गिरफ्तार चोरों से पूछताछ की तो उन्होंने पिछली कई और चोरियों का खुलासा किया. पूछताछ में गिरोह के सरगना ने बताया कि उन लोगों ने चोरी किए गए कई ऐसे सामान जो इनके काम के नहीं थे उसे ये एक कुएं में फेंक देते थे.
img-20191116-wa0009_111619020051.jpg
पुलिस ने जब इनकी निशानदेही पर कुएं में कांटा डाला तो एक-एक कर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण समेत चोरी के कई सामान बाहर निकलने लगे. चोरों ने बताया था कि वो जब चोरी करते थे तो नगदी और ज्वेलरी समेत काम में आने वाले सामान को रख लेते थे और अनुपयोगी सामान को कुएं में पत्थर डाल कर फेंक देते थे.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म