वीरेंद्र रघुवंशी समर्थक पांचो मंडल अध्यक्ष के नाम फाइनल औपचारिक घोषणा जल्द



हरीश भार्गव,शीलकुमार यादव, रोहित वैष्णव कोलारस -कोलारस परगने के पांचो मण्डलो के अध्यक्षों के नाम भाजपा संगठन द्वारा फाइनल कर लिये गये है। औपचारिक घोषणा मात्र रह गई है जिनमें बदरवास से चंद्रपाल सिंह यादव (अलावदी वाले), लुकवासा से ब्रजेन्द्र रघुवंशी, रन्नौद से अवध बोहरे, खरई से कुवेर रावत के नाम भाजपा संगठन द्वारा फाइनल कर लिये गये है। जिनकी  घोषणा भाजपा संगठन द्वारा जिले भर के मण्डल अध्यक्षो के साथ शीघ्र जारी की जा सकती है। कोलारस में मण्डल अध्यक्ष के लिये आधा दर्जन दावेदारो के नामों पर माथा पच्ची के बाद शिखर धाकड मोहराई वालो का नाम कोलारस में मण्डल अध्यक्ष के लिये तय माना जा रहा है।कुल मिलाकर कोलारस परगने के पांचों मण्डल अध्यक्षों की घोषणा भाजपा संगठन द्वारा देर शाम तक किसी भी समय की जा सकती है। 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म