मंत्री ने की चरण वंदना... सिंधिया बाेले- मुझे खुशी नहीं, दुख हुआ


minister did the chanting ceremony… Scindia Belle - I am not happy, sad
ग्वालियर | कांग्रेस महासचिव ज्याेतिरादित्य सिंधिया सोमवार को ग्वालियर पहुंचे। स्टेशन पर उनके स्वागत के लिए प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह ताेमर भी पहुंचे। सिंधिया जैसे उनके सामने आए  प्रद्युम्न दंडवत हाे गए।
यह सब देख खुद सिंधिया हैरान हाे गए। उन्हाेंने तुरंत उन्हें उठने काे कहा। एक कार्यक्रम में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए सिंधिया ने कहा- यह सब एकदम गलत है। मुझे इससे खुशी नहींं, बल्कि दुख हुआ है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म